Funny Stories With Morals For Students In Hindi

Funny Stories With Morals For Students In Hindi

बंगाल के छोटे से गावं में एक बच्चा Titu रहता था...उसके स्कूल के बच्चे उसको हमेशा "उल्लू"बोलकर चिढाते थे...और उसकी टीचर उस की बेवकूफियों से हमेशा बहुत परेशान रहती थी...


एक दिन उसके पिता उसका रिजल्ट जानने उसके स्कूल गये और टीचर से Titu के बारे में पूछा..टीचर ने कहा कि "अपने जीवन के पचीस साल के कार्यकाल में उसने पहली बार ऐसा बेवकूफ लड़का देखा है,

ये जीवन में कुछ न कर पायेगा" यह सुनकर Titu के पिता बहुत आहात हो गये और उसने शर्म के मारे वो गाँव छोड़कर एक शहर में चले गये Titu को लेकर.. बीस साल बाद जब उस टीचर को दिल की बिमारी हुई,

तो सबने उसे शहर के एक डॉक्टर का नाम सुझाया जो ओपन हार्ट सर्जरी करने में माहिर था.. टीचर ने जा कर सर्जरी करवाई और ऑपरेशन कामयाब रहा.. जब वो बेहोशी से वापस आई और आँख खोली तो...

टीचर ने एक सुदर और सुडौल नौजवान डॉक्टर को अपने बेड के बगल खड़े हो कर मुस्कुराते हुवे देखा..
वो टीचर डॉक्टर को शुक्रिया बोलने ही वाली थी अचानक उसका चेहरा नीला पड़ गया और...

जब तक डॉक्टर कुछ समझें.. वो टीचर मर गयी..डॉक्टर अचम्भे से देख रहे थे और समझने की कोशिश कर रहे थे की आखिर हुवा क्या है.. तभी वो पीछे मुड़े और देखा कि Titu , जो की उसी अस्पताल में एक सफाई कर्मचारी था,

उसने वेंटीलेटर का प्लग हटा के अपना मोबाइल का चार्जर लगा दिया था.. अब अगर आप लोग ये सोच रहे थे कि Titu डॉक्टर बन गया था.. तो इसका मतलब ये है की आप हिंदी/तमिल/तेलुगु फ़िल्में बहुत ज्यादा देखते हैं..

या फिर बहुत ज्यादा प्रेरणादायक कहानियां पढ़ते हैं..
Titu उल्लू था और उल्लू ही रहेगा :D